रेलवे स्टेशन पर आरक्षण खिड़की रही बंद
आजमगढ़। कोरोना वायरस के महामारी घोषित और जनता कर्फ्यू के बाद दूसरी दिन सोमवार को रेलवे स्टेशन आजमगढ़ पर आरक्षण खिड़की पूरी तरह से बंद रही। लॉकडाउन के बाद भी रिजर्वेशन टिकट वापस करने के लिए लोग परेशान नजर आये। स्टेशन परिसर में कोरोना वायरस से बचाव के लिए दवाओं का छिड़काव होता रहा। रेलवे स्टेशन पर जहां बंदरों का झुंड अन्य दिनों में जुटा रहता था। सोमवार को पूरे दिन बंदरों का झुंड रेलवे स्टेशन पर नहीं दिखाई दिया।