लॉकडाउन: बनारस में नाकेबंदी के बीच दिख रही लोगों की बेपरवाही
आम लोगों की सुरक्षा के लिए सरकार ने बनारस को भी लॉकडाउन किया है। फिलहाल सोमवार से बुधवार तक के लिए लॉकडाउन किया गया है। इस दौरान लोगों से अपील की गई है कि घरों में ही रहें, केवल जरूरी सामानों की खरीदारी के लिए बाहर निकलें। लोगों को रोकने के लिए कुछ क्षेत्रों में नाकेबंदी भी की गई है। इसके बाद भी लोगों की बेपरवाही दिख रही है। सड़कों पर भले ही लोग नहीं निकल रहे हैं लेकिन कई मुहल्लों की गलियों में जमावड़ा लगाकर रोज की तरह बतकही जारी है। यहां तक कि गंगा स्नान करने भी लोग पहुंचे हैं। बाइकों से युवकों को तफरी करते भी देखा गया। जगह जगह पुलिस ने रोका और वापस भी भेजा।