अज्ञात युवक का शव मिलने से सनसनी
क्षेत्र के सिकरौर सहबरी बाजार में यूनियन बैंक के पास मंगलवार की सुबह 45 वर्षीय युवक का शव मिलने से सनसनी फैल गई। ग्रामीणों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
सरायमीर थाना क्षेत्र के सिकरौर सहबरी बाजार के पास मंगलवार की सुबह टहल रहे लोगो ने यूनियन बैंक के पास अज्ञात युवक का शव देखा। शव मिलने की खबर लगते ही आस-पास के सैकड़ो लोग मौके पर जुट गए। ग्राम प्रधान की सूचाना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया। पुलिस ने मृतक की पहचान कराने का प्रयास की। दोपहर तक उसकी पहचान नहीं हो सकी। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेंज दिया। मृतक काला पैंट, बादामी शर्ट, आसमानी रंग का स्वेटर व लाल रंग की शाल ओढ़े हुए था। सरायमीर थाना प्रभारी अनिल सिंह ने बताया कि मृतक की पहचान नहीं हो सकी है, वह सिकरौर सहबरी बाजार में सोमवार की शाम शराब के नशा में टहल रहा था। शरीर पर चोट के निशान नहीं है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने पर ही स्थिति स्पष्ट होगी।